होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को मौत की सजा, जासूसी का लगाया आरोप

भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को मौत की सजा, जासूसी का लगाया आरोप

कतर की अल दहरा कंपनी में काम कर रहे भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई गई है. इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने हैरानी जताते हुए कहा है कि हम कानूनी टीम के संपर्क में हैं. कानूनी सहायता दिलाने के साथ ही हम इस मामले को कतर के उच्च अधिकारियों के सामने भी उठाएंगे.

विदेश मंत्रालय ने कहा, "मौत की सजा के फैसले से हम गहरे सदमे में हैं और विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं और हम सभी कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं।" “हम इस मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए है, और इस पर करीब से नजर रख रहे हैं।

आपको बता दें कि, अगस्त 2022 में, कतर ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को इज़राइल के लिए जासूस के रूप में काम करने के संदेह में हिरासत में लिया, जबकि वे कतर में एक कंपनी में कार्यरत थे।

भारत की ओर से कई बार इन पर दया दिखाने और छोड़ने की अपील की गई, लेकिन हर बार उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई. कतर सरकार का दावा है कि ये भारतीय इजराइल के लिए जासूसी कर रहे थे.


संबंधित समाचार