होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

death by fire : रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग से एक व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस कर रही है मामले की जाँच

death by fire : रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग से एक व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस कर रही है मामले की जाँच

death by fire : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बिल्डिंग में आग लगने से एक व्यक्ति की जान चले गयी हैआग लगने के कारन का अभी पता नहीं चल पाया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कमरे को सील कर दिया है

MATS UNIVERSITY :  में बताया कृषि कार्य में ड्रोन की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में, खाद के छिडकाव का किया गया जीवंत प्रदर्शन

इंदौर के खुड़ैल इलाके की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से निजी कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक चौथी मंजिल पर अपने फ्लैट से धुआं निकलते देख, अमित श्रीवास्तव तेजी से ऊपर भागा। अंदर से बंद दरवाजा तोड़कर देखा तो अमित का छोटा भाई आशीष श्रीवास्तव पूरी तरह जल चुका था। उसे तत्काल एमवाय अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान आशीष ने दम तोड़ दिया।

READ MORE : SHIV SENA: ठाकरे परिवार के हाथ से 6 दशक बाद छिन ली गई शिवसेना, आधिकारिक नाम और पार्टी का चुनाव चिह्न शिंदे गुट को प्राप्त

पुलिस ने कमरा सील कर मामले को जांच में लिया है। खुड़ैल पुलिस के मुताबिक हादसा रविवार शाम करीब 4 बजे का है। उस समय आशीष की मां छत पर कपड़े सुखाने गई थी। वहीं बड़ा भाई अमित देवगुराड़िया के पास नीलगिरी अपार्टमेंट के परिसर में शिवरात्रि पर्व की तैयारी में लगा था। बड़े भाई अमित ने बताया कि वह अपार्टमेंट के चौथे माले पर रहते हैं। शाम करीब चार बजे बालकनी से लोगों ने तेज धुआं निकलते देखा। पहले उन्हें लगा कि कमरे में आग लगी है। इसके बाद वह ऊपर भागे।

READ MORE : SHIV SENA: ठाकरे परिवार के हाथ से 6 दशक बाद छिन ली गई शिवसेना, आधिकारिक नाम और पार्टी का चुनाव चिह्न शिंदे गुट को प्राप्त

लोगों से आग बुझाने के लिए मदद भी मांगी। अंदर जाने के पहले तक अमित को पता ही नहीं था कि अंदर छोटा भाई जल रहा है। लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर आशीष पुत्र उमेश श्रीवास्तव कमरे में जल रहा था। पानी डालकर आग को बुझाया गया। अमित और उसके पड़ोस के लोग आशीष को तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान आशीष की मौत हो गई।

Latest News Video यहाँ देखें:

 


संबंधित समाचार