पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना में दो दिन से लापता छात्र की लाश आज धरम सागर तालाब में तैरती मिली। जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने छात्र की पहचान शिवम चित्रकार के रूप में की है। जो की साइकोलॉजी का स्टूडेंट था। शिवम ने लापता होने से पहले पिता को सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसे पुलिस और परिवार वाले मजाक समझ रहे थे। ऐसे में छात्र की आज लाश मिलने से इलाके में हड़कप मच गया है। वही 21 साल के बेटे की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। इधर, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
साइकोलॉजी का स्टूडेंट था शिवम
दरअसल, पन्ना में बीते दो दिन पहले शिवम चित्रकार नामक युवक ने लापता होने से पहले पिता कमल किशोर को मेसेज कर सोसाइट नोट भेजा था। ऐसे में घबराए परिजन तुरंत थाने पहुंचे और पुलिस को सारी दस्ता बताई। जिसके बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की। सर्चिंग के दौरान युवक की चप्पल तलाब के घाट किनारे मिली। जिसके बाद एसडीईआरएफ़ की टीम ने दो दिनों तक लगातार तालाब व आस-पास के क्षेत्र में सर्चिंग की, पर कोई पता नहीं चला था। जिससे यह चर्चा भी हो रही थी कि शायद छात्र सुसाइट का बहाना बना कर कही चला गया है लेकिन आज छात्र का शव तालाब में उतरता हुआ मिला।
शिवम घर से भी लगा चुका है छलांग
इधर, घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि शिवम का लंबे समय से इलाज चल रहा था। इसके पहले भी शिवम ने घर से भी छलांग लगाई थी। वह अक्सर कहता था कि गॉड मेरे साथ है मेरी उनसे डायरेक्ट बात होती है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।