होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Dalai Lama apologized : आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने मांगी माफ़ी, आशीर्वाद लेने गए बच्चे को किया था किस

Dalai Lama apologized : आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने मांगी माफ़ी, आशीर्वाद लेने गए बच्चे को किया था किस

Dalai Lama apologized :  अध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा ने एक बच्चे को किस करने के मामले में माफ़ी मांगी है। और उन्होंने कहा है की वे दुनियाभर के अपने समर्थकों से माफ़ी मांगते है। उन्होंने एक बयान भी दिया है जिसमे दलाई लामा ने कहा है की अगर उनके तरफ से कहे गए शब्दों से बच्चे या उसके परिवार की भावनाओं को ठोस पहुंची हुई है तो वे माफ़ी मांगते है।

READ MORE : बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जारी किया मानहानि का नोटिस

उनके तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी दिया गया है जिसमे कहा गया है की दलाई लामा अधिकतर ऐसे भोले और मजाकिया अंदाज में मस्ती करते रहते है। और कई बार ऐसे पब्लिक प्लेस के विडियो आते रहते है।और इस घटना के लिए उन्होंने अपनी तरफ से माफ़ी मांग ली है। अध्यात्मिक धर्मगुरु का एक विडियो सामने आया था जिसमे देख सकते है की एक बच्चा धर्मगुरु के पास आशीर्वाद लेने आता है तब उन्होंने बच्चे के होंठ पर किस कर लिया था। और अपनी जीभ बाहर कर लिए थे।

READ MORE : अपने नियमित समय पर दौड़ेगी साउथ बिहार एक्सप्रेस, रेल रोको आंदोलन के तहत हुई थी रद्द

और बच्चे से कहा था क्या तुम इसे चूम सकते हो। विडियो के वायरल होते की लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है की -किसी भी बच्चे को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहिए। दलाई लामा पर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस (POCSO) के तहत केस दर्ज किया जाना चाहिए।

watch latest news video: 

 


संबंधित समाचार