होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

D B Girls PG college: सुपोषित भारत, साक्षर भारत सशक्त भारत पर पोस्टर प्रतियोगिता

D B Girls PG college: सुपोषित भारत, साक्षर भारत सशक्त भारत पर पोस्टर प्रतियोगिता

Raipur | शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय रायपुर के गृह विज्ञान विभाग एवं नेटप्रोफेन छत्तीसगढ चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान मे पोषण माह के अंतर्गत  सुपोषित भारत,साक्षर भारत, सशक्त भारत विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.पोषण की जरूरत, सही मात्रा के महत्व को बताते हुए छात्राओ ने पोस्टर बनाए. प्रतियोगिता मे  गृह विज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य एव कला संकाय की 20 से अधिक छात्राए  शामिल हुई. प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के मार्गदर्शन में पोषण माह में विभन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ प्रीति शर्मा, डाॅ मनीषा महापात्र,एव महिला बाल विकास के अधिकारी रीतेश थे.


प्रतियोगिता के विजेता रहे:
1• कु सुषमा साहू ने (प्रथम)msc (आहार और पोषण) 1st sem 
2• कु खुशी bsc,home science, 3rd sem
शिवानी साहू bsc,home science, 3rd sem

कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण डाॅ रश्मि मिंज, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान 
कार्यक्रम संयोजक थे डाॅ वासु वर्मा, डाॅ अभया जोगलेकर, डाॅ रेखा दीवान, डाॅ ज्योति मिश्रा की सक्रिय भागीदारी से आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।


संबंधित समाचार