Happy Birthday Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर यानी आज अपना 58 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. किंग खान को उनके दुनियभार में मौजूद करोड़ों फैंस, फैमिली और सेलेब्स जन्मदिन विश कर रहे हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने भी अपने पिता को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान के काफी क्लोज हैं. वहीं अपने पापा के बर्थडे पर एक्टर की बेटी ने उन्हें खास अंदाज में विश किया. दरअसल सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ रेयर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं.
वहीं इस दौरान हजारों की संख्या में फैंस शाहरुख खान को बर्थडे विश करने के मुंबई के घर के बाहर भी पहुंचे. शाहरुख खाने भी आधी रात अपने घर की बालकनी में आकर फैंस को थैंक्यू करते नजर आए.
#WATCH | Mumbai: Actor Shah Rukh Khan waves at the fans who gathered outside his residence 'Mannat' in large numbers to catch a glimpse of him, on Shah Rukh Khan's 58th birthday.#ShahRukhKhan pic.twitter.com/gjE99qa0ZX
— ANI (@ANI) November 1, 2023