होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ईरानी राष्ट्रपति को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

ईरानी राष्ट्रपति को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

ईरान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्‍दुल्लाहियान और अन्य के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग जुटे। तेहरान में दिवंगत नेताओं के ताबूतों का जुलुस निकला गया ।  लोग अपने प्रिय नेता की आखिरी झलक पाने के लिए आतुर दिखे।

आपको बता दने, कि रविवार को ईरान के उत्तर- पश्चिम के एक पहाड़ी क्षेत्र में हादसा हुआ था., जिसमें इस नेताओं की मौत हुई । अंतिम संस्कार का समारोह शुरू हो गया है, इसमें बड़ी स्नाख्या में लोग शमिल हुए। आज गुरुवार को ईरानी राष्ट्रपति को सुपुर्दे- खाक किया जाएगा। दुनियाभर के नेता इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। जिसमें भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शिकरत करेंगे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज ईरान की यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान वे राजकीय कार्यक्रम में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्‍दुल्लाहियान तथा अन्‍य ईरानी अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 


संबंधित समाचार