होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Crowd gathered for Shiva Katha : मध्यप्रदेश के चितावलिया में शिवकथा सुनने के लिए भक्तों की लगी भीड़, ग्रामीणों ने अपने घर को बदला होटल-धर्मशाला‎ की तरह

Crowd gathered for Shiva Katha : मध्यप्रदेश के चितावलिया में शिवकथा सुनने के लिए भक्तों की लगी भीड़, ग्रामीणों ने अपने घर को बदला होटल-धर्मशाला‎ की तरह

Crowd gathered for Shiva Katha : मध्य प्रदेश के चितावलिया हेमा का गाँव में  कुबेरेश्वर धाम में 16 फरवरी से शिव कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए अभी से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है कथा पंडाल पूरा भर चूका है ऐसे में वहां के स्थानीय निवासियों ने अपने घर को ही होटल-धर्मशाला की तरह बना लिया है।

READ MORE : शासकीय दू ब महिला स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का हुआ समापन

जिसका चार्ज लिया जा रहा है। कथास्थल पर लगे डोम फुल हो चुके हैं, इसलिए श्रद्धालु गांव में ही अपना ठिकाना ढूंढ रहे हैं। यही वजह है कि ग्रामीणों ने अपने घरों को होटल-धर्मशाला की तरह बना लिया है। खेत तक किराए पर दे दिए हैं। जहां जगह खाली बची,‎ वहां पार्किंग बना ली है, मंगलवार सुबह से शाम के बीच महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड और छत्तीसगढ़ एवम अन्य राज्यों से भी से भी हजारों श्रद्धालु  की भीड़ रोज यहां पहुँच रहे है । रुकने के लिए डोम में जगह नहीं मिली तो गांव में कमरा किराए से लेने निकले। जिसके बाद इन सारी बातों की जानकारी हुई है।  

Latest News Video यहाँ देखें:

 


संबंधित समाचार