होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Crime News: थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर खुलासा

Crime News: थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर खुलासा

जबलपुर। Crime News: जानकारी के मुताबिक विकास 24 नवंबर को पुलिस को मंगेली मानेगांव जाने वाली रोड में नहर किनारे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जहां पर 18 वर्षीय सौरभ मरावी निवासी हिनौतिया थाना बरेला ने बताया था कि उसके पिता 40 वर्षीय प्रेम सिंह मरावी घर से बरगी जाने हेतु जीजा आशीष आर्माे के टीव्हीएस स्पोर्ट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन वाई 2755 से निकले थे, जो वापस नहीं आये। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की गाड़ी और शराब की खाली बोतले बरामद की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

मामा भांजे ने मिलकर दिया अंजाम 
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नि संगीता मरावी से हिनौतिया भोई निवासी प्रहलाद पटेल के अवैध सम्बंध है। एवं घटना के दिन ही प्रहलाद पटेल के भांजे विकास पटेल की मृतक प्रेमसिंह मरावी से बात होने पर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। जिसने अपने मामा प्रहलाद पटेल एवं साथी विष्णु पटेल के साथ मिलकर प्रेमसिंह की हत्या करना कबूल किया ।

हत्या में प्रयुक्त रॉडऔर पत्थर बरामद
इसके बाद पुलिस ने जब प्रहलाद पटेल से पूछताछ की तो उसने बताया कि  मृतक प्रेमसिंह मरावी की पत्नि संगीता से अवैध संबंध होने के कारण अपने भांजे विकास पटेल एंव भांजे के मित्र विष्णु पटेल को प्रेम सिंह की हत्या करने के एवज मे 8 दिए थे। इसके बाद उसने एवं विकास पटेल ने रॉड से प्रेम सिंह पर हमला किया तथा विष्णु पटेल ने प्रेम सिंह पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी संगीता सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त रॉड एवं पत्थर जप्त कर लिया है।


संबंधित समाचार