होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रायपुर में दिखी क्रिकेट प्रेमियों की दिखाई दीवानगी, भारत की जीत पर CM साय ने X पर पोस्ट कर दी बधाई.... 

रायपुर में दिखी क्रिकेट प्रेमियों की दिखाई दीवानगी, भारत की जीत पर CM साय ने X पर पोस्ट कर दी बधाई.... 

Champions Trophy 2025:  ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए खेला गया है। जिसमें न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के महान रोमांचक मुकाबले में तीसरी बार किताब जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के ताज बादशाह बन गया है।वहीं 12 साल के बाद टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है।

CM साय ने दी बधाई :

भारत की जीत पर छत्तीसगढ़ के CM साय ने X पोस्ट कर टीम को चैंपियन बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। और कहा मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान, जय हो-जय हो हिंदुस्तान। ये जीत है 140 करोड़ देशवासियों के उम्मीद की, ये जीत है टीम इंडिया की। शानदार, जबर्दस्त, जिंदाबाद भारत माता की जय। 

चौक-चौराहे पर लगी लंबी जा म :

इस जीत का जश्न क्रिकेट प्रेमियों सहित पूरे देश में दिवाली की तरह सड़कों और घर में आतिशबाजी की है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रात 10:00 बजे के बाद जैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत निश्चित हुई। जिसके बाद अलग-अलग लाखों से बाइक में सवार होकर युवा चौक पहुंच गए और सभी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद किनारे लगाते हुए जीत को सेलिब्रेट किया है। जानकारी कितने तारीख को 50 हजार से भी अधिक लोगों ने भारत की जीत का जश्न  मनाया। और 3:00 बजे तक युवाओं ने जयस्तंभ चौक पर ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर डांस किया और दोस्तों के साथ परिजनों के साथ आतिशबाजी कर उत्सव मनाया चौक पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया चौराहे के ऊपर खड़े होकर तिरंगा फहराने युवक भारत माता की जय जयकारा करने लगे।  

आतिशबाजी के साथ मनाया जीत का जश्न :

आसपास की दो थानों से फोर्स बुलानी पड़ी उसके बाद भी को पुलिस काबू करती ने सारे काफी देर तक चौक चौराहे पर लोगों का जमघट लगा रहा और सभी भारत की जीत का जश्न मनाते रहे रायपुर की सड़कों पर जीत गया मोहन 29 जून को T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत की तरह रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद फिर से देखने को मिला जैसे तुम चौक पर लोगों ने होली खेली आतिशबाजी के साथ भारत की जीत का जश्न बनाया है। 


संबंधित समाचार