भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल जिले के फंदा तहसील के बरखेड़ी डोब में शनिवार को सुबह 10 बजे 10 हजार गायों की क्षमता वाली हाइटेक गो-शाला का भूमि-पूजन करेंगे। इसमें गायों के आधुनिक तरीके से रख-रखाव के साथ ही उनके उपचार की व्यवस्था होगी। मानिटरिंग भी सीसीटीवी से की जाएगी। इस अत्याधुनिक गो-शाला में गायों को भूसा, हरा घास, पशु आहार आदि कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में वर्तमान वर्ष (चैत्र माह से फाल्गुन माह तक) गो-संरक्षण एवं गो-संवर्धन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए भोपाल के बरखेड़ी डोब में 10 हजार गायों की क्षमता वाली अत्याधुनिक गौ-शाला के निर्माण की योजना है। गो-शाला लगभग 58 एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही है। गौ-शाला में गायों के गोबर एवं मूत्र आदि से विभिन्न सामग्री तैयार की जाएगी और जैविक खाद निर्माण के लिए संयंत्र भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।