Covid-19 Cases: देश में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है एक बार फिर कोरोनावायरस भर में तहलका मचाने को तैयार है पिछले 24 घंटे में देशभर में कोई के 3000 से अधिक मामले पाए गए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी डेली रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 30, 2023
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/q0zLCOm0Iq pic.twitter.com/yyv2E7CR7w
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के कुल 3016 मामले रजिस्टर किए गए हैं पिछले 24 घंटों में कुल 1396 लोग ठीक हुए हैं. बहन को भी हटके बढ़ते मामले की वजह से डैडी पॉजिटिव रेट बढ़कर 2.73% हो गया है तो वहीं को भी दिखते ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,41,68,321 हो गई है.
अब तक कोविड के इतने टेस्ट हो चूके:
Covid-19 Cases: कोविड-19 बात से लेकर अब तक कुल 92.1 4 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,10,522 टेस्ट किए गए हैं देश भर में कोविड-19 सक्रिय मामले 0.03% है और इससे संक्रमित होकर ठीक होने की वर्तमान दर 98.78% है.
देश में वैक्सीनेशन की स्थिति :
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक कुल 220. 65 करोड़ खरा के लोगों को लगाई जा चुकी है इन ख़ुराके में लगभग 118 करोड खुराके दूसरे और प्रिकॉशन डोज़ की हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति :
Covid-19 Cases: देश के अलावा अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आए कोविड-19 बलों की बात करें तो यहां भी कोई के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 24 घंटों में बुधवार को कोविड-19 100 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 13.89% हो गयी है. ऐसा पहला मौका है जब देश में पिछले साल सितंबर के बाद कोविड के मामलों में पहली बार 300 कोविड-19 आंकड़ा छुआ है स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 संबंधित दो और मौतों की जानकारी मिली है.
Watch Latest News Videos: