छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक घर में पति पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दंपति तामिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और किराना दुकान चलाते। सुबह जब दुकान नहीं खुली तो आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो दंपति मृत अवस्था में पड़े हुए थे । जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही जांच के दौरान पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे दंपति ने चौकाने वाला खुलासा किया है।
सुसाइड नोट में लिखी वजह
इधर, घटना की जानकारी देते हुए तामिया के एसडीओपी बंजारे ने बताया कि तामिया के बिजोरी में रामलखन रघुवंशी (55) और उनकी पत्नी भूमिलता रघुवंशी (48) ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस बात का खुलासा मौके पर मिले सुसाइड नोट के जरिए हुआ है। फ़िलहाल शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
लंबे समय से थे कर्ज से परेशान
दरअसल बुजुर्ग राम लखन रघुवंशी पिपरिया के रहने वाले हैं। वह अपने ससुराल बिजोरी में ही रहकर किराना दुकान चलाते थे उनके दो बेटे हैं। दोनों इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से कर्जदार थे तथा एक कर्ज चुकाने के लिए उन्हें दूसरे लोगों से कर्ज ले रखा था, जिसके कारण उन्होंने यह सुसाइड किया।