रायपुर: प्रदेश के रायपुर दक्षिण यूपी चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है. पहले डाक मत पत्रों की गिनती की गई जो की पूरी हो गई है. डाक मत पत्रों में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को बढ़त मिली है. पहले राउंड में आकाश शर्मा को 2798 वोट मिले हैं, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 3583 वोट मिले हैं.
ईव्हीएम में पड़े मतों की गिनती :
आपको बता दे डाक मत पत्रों के गिनती के बाद अब ईवीएम मशीन में पड़े मतों की गिनती की जाएगी. ताजा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार मतगणना हॉल में ईव्हीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. वहीं इसकी गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी की जाएगी. इसक साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना पूरी हो गई है. और मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउटिंग सुपरवाईज़र, काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगिया गई है. जिसके द्वारा आज मतगणना का कार्य किया जा रहा है.