Aditya-L1 Launch: भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य एल1 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसके अनुसार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने जानकारी दी है कि मिशन का लॉन्च शुक्रवार (1 सितम्बर) को होगा। पहले मिशन की तैयारियों के अवसर पर, एक टीम ISRO वैज्ञानिकों ने आदित्य-एल1 मिशन के मिनी मॉडल के साथ तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
भारत का पहला सौर मिशन, जिसे आदित्य-एल1 मिशन के रूप में जाना जाता है, 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। ISRO चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं और प्रक्षेपण के लिए अभ्यास पूरा किया गया है।
Read More:AMIT SHAH के दौरे से पहले BJP को बड़ा झटका,पूर्व प्रत्याशी समर्थकों के साथ CONGRESS में करेंगे प्रवेश
कल लॉन्च होगा आदित्य L1, लॉन्च के लिए रॉकेट और सैटेलाइट तैयार : इसरो चीफ #MissionMoon #SolarMisiion #ISRO #AdityaL1 #ISROChief #SSomnath #News #Hindi #HindiNews #LatestNews #LatestUpdates pic.twitter.com/wKANx9HqXe
— INH 24X7 (@inhnewsindia) September 1, 2023