Corona Updated Vaccine: ब्रिटेन के बाद अब भारत ने भी कोरोना ठीके का अपडेटेड वर्जन तैयार कर लिया। यह पूरी तरह से ओमीक्रॉन और उसके उप स्वरुप को लेकर बनाया गया है, जिसकी एक खुराक लेने से पर्याप्त एन्टीबॉडी विकसित हो सकती हैं. यह कोविडशील्ड या फिर कोवैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों के लिए रहेगी। दो खुराक का टीकाकरण पूरा होने के चार माह बाद इस अपडेट वैक्सीन की एहतियाती खुराक को लिया जा सकता है.
Read more: BCCI ने ऐलान किया महिला क्रिकेट बोर्ड के सालाना कॉन्ट्रैक्ट, इन 17 खिलाड़ियों को मिला जगह
कुछ समय पहले ब्रिटेन ने भी किया टीका लॉन्च:
बता दें, कुछ ही समय पहले अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने ब्रिटेन में एमआरएनए तकनीक से पहला ओमीक्रॉन आधारित टीका लॉन्च किया था. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ ही सप्ताह पहले जेनेवा बायोफार्मास्युटिक्स कंपनी ने ओमीक्रॉन और उसके उप स्वरुप बीए1 को लेकर एक अपडेट टीका एमआरएनए तकनीक के जरिये तैयार किया है.
Read more:पुलिस को मिली शाइस्ता की लोकेशन, STF की 5 टीमें कर रही गली-गली तलाश