Corona Update: देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दिन भी Covid-19 के रोजाना मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 9,629 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामलों के साथ देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 61,013 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 11,967 मरीज ठीक हुए हैं। कोविड वायरस से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 4,43,23,045 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 29 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई।
इन राज्यों में हुई इतनी मौत:
Corona Update: दिल्ली में छह, महाराष्ट्र और राजस्थान में तीन-तीन, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो-दो और ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ में एक-एक मौत हुई। केरल में सबसे ज्यादा नौ मौतें हुई हैं। देश में रिकवरी दर 98.68% है, जबकि मृत्यु दर 1.18% के आसपास है। बता दें कि 25 अप्रैल को भारत में कोरोना के 6,660 नए केस दर्ज किए गए थे, जबकि 24 अप्रैल को देश में कोरोना संक्रमण के 7,178 नए मामले दर्ज किए गए थे।
READ MORE : सूरत कोर्ट में अपील ख़ारिज होने के बाद राहुल गांधी ने खटखटाया गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा
डेली पॉजिटिविटी रेट 22.74% पहुंची:
Corona Update: दिल्ली में हजार से ज्यादा नए केस दिल्ली ने बीते दिन कोरोना के 1,095 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पिछले दिन की तुलना में 400 से अधिक मामले हैं। राजधानी के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि छह मौतें दर्ज की गईं, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 22.74% पहुंच गई है। महाराष्ट्र में कोविड के 722 नए मामले सामने आए हैं।
READ MORE : दिल्ली एमसीडी में एक बार फिर शैली ओबेरॉय बनीं मेयर
Watch Latest News Video:
https://youtube.com/live/CAn0jP1m4BE