होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Corona uncontrollable in China: एक बार फिर चीन में बेकाबू हुआ कोरोना, केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट...

Corona uncontrollable in China: एक बार फिर चीन में बेकाबू हुआ कोरोना, केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट...

Corona uncontrollable in China: एक बार फिर चीन में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. जहां हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि न तो अस्पताल बचे हैं और न ही दवाइयां मिल प् रही है. श्मशान घाट में फिर वेटिंग लिस्ट वाली स्थिति चल रही है. और वहां के सरकार मौतों के आंकड़े बता नहीं पा रही है. चीन के इस स्थिति को देखते हुए सभी देश सतर्क हो गए हैं।

भारत में बढाई गई सतर्कता:
इस बीच भारत में केंद्र सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. जिसके लिए केन्द्रीय सवास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया बुधवार को मह्मारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लैटर लिख कहा गया है कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील,कोरिया और चीन में मामलों में अचानक तेजी को देखते हुए देश में आए और जाने वाले पॉजिटिव केसों के सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग कराना जरूरी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा क्योंकि भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम नेटवर्क के माध्यम से कोरोना के खतरनाक वैरिएंट को ट्रैक किया जा सके. 


भारत में स्थिति सामान्य:
अगर बात करें भारत के कोरोना के पिछले आंकड़ों की तो देश भर में 12 मोतें दर्ज की गई है. पिछले तिन दिनों से एक मौत का मामला सामने नहीं आया है. और अगर कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले सप्ताह कोरोना के 1103 नए मामले दर्ज किए गए है। यहाँ पिछले सात दिनों में कोरोना के मामलों में 19% की गिरावट देखी गई है।

 


संबंधित समाचार