दीक्षांत समारोह: छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जो 12वें बैच के प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों के लिए रहा, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. दीक्षांत समारोह के उपरांत प्रशिक्षण अवधि में अलग-अलग विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उप पुलिस अधीक्षकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया।
इन लोगों को किया गया सम्मानित:
इस दौरान अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किया जिसमें कानून अनुसंधान के लिए उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडे,अपराध शास्त्र के लिए विंकेश्वरी पिन्दे, अपराध अनुसंधान के लिए के लिए शुभम तिवारी, इनडोर के लिए आकांक्षा पांडे, आउटडोर के लिए अविनाश कंवर, सर्वश्रेष्ठ फायरिंग के लिए प्रवीण भारती , फारेंसिंक साइंस के लिए शुभम तिवारी और बारहवें सत्र में सर्वोच्च अंक हासिल करने के लिए शुभम तिवारी को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार देने की रही है परंपरा :
दीक्षांत समारोह के उपरांत उप पुलिस अधीक्षकों के प्रशिक्षण अवधि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों को ये पुरस्कार देने की परंपरा रही है, इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षुओं को उज्जल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं.
READ MORE: देश का पहला एप्पल स्टोर यहां खुला, CEO टिम कुक ने ने की ग्रैंड ओपनिंग
Watch Latest News Video: