contract worker strike : छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल का किया ऐलान, बड़े आन्दोलन की दी चेतावनी

contract worker strike : छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल का किया ऐलान, बड़े आन्दोलन की दी चेतावनी

contract worker strike :  छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रांतीय स्तर की एक बैठक संपन्न हुई है जिसके बाद फैसला लिया गया है।  संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। 16 जनवरी से लेकर 20 तारीख तक प्रदेश के हर सरकारी विभाग में काम करने वाला संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चला जाएगा।

READ MORE : इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दुसरे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया शिरकत

इस हड़ताल के बाद यदि संविदा कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होती है तो बड़े आन्दोलन की चेतावनी कर्मचारियों द्वारा दिया गया है। कर्मचारियों ने रविवार को इस प्रदेश स्तरीय हड़ताल को लेकर रायपुर में बैठक की। इस बैठक में कर्मचारियों ने कहा- प्रदेश में संविदा कर्मचारियों के लंबे समय से लंबित नियमितीकरण की मांग पर शासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सकारात्मक रूख़ न दिखाने पर संविदा कर्मचारियों के मन में भारी आक्रोश है। इसलिए छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने अब 16 जनवरी से आंदोलन का आगाज़ कर दिया है । महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में समस्त विभागों के संघों के प्रतिनिधि और जिला तथा विकासखंड स्तर के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

READ MORE : यूरोप से आए प्रवासी पक्षियों ने दलपत सागर में लिया बसेरा, बढ़ा रहे है तालाब का सौंदर्य

सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी से 20 जनवरी तक पूरे प्रदेश भर में संविदा कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। शासन से 26 जनवरी को संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा करने की अपील करेंगे इस बारे में शासन प्रशासन का कोई सकारात्मक रुख ना होने की स्थिति में 30 जनवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन पूरे प्रदेश भर में शुरू किया जाएगा ।

latest news Videos यहां देखें:  

 


संबंधित समाचार