रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी में वार पलटवार का दौरान लगातार जारी है। दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा आरोप लगाया है, और सरकार तंज कसते हुए कहा कि, पंडरिया में तहसीलदार कांग्रेस प्रत्याशियों के घर छापे मार रहे हैं। तहसीलदार को कहूंगा हिम्मत है तो BJP कार्यालय में छापा मारें। BJP कार्यालय में झंडा, डंडा, खंबा और गड्डी भी मिलेगी।
कांग्रेसी आ जाए तो पर्याय रहेगा करप्शन :
बघेल के इस बयान के बाद भाजपा ने कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, महंत ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि भूपेश के आतंक से खुद कांग्रेसी त्रस्त थे। वैसे कोई भी कांग्रेसी आ जाए करप्शन का पर्याय ही रहेगा। इस कार्टून पोस्टर में एक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिखाया गया है। जिसमें दूसरी ओर चरणदास महंत टीएस सिंहदेव के चेहरे को थामे नजर आ रहे हैं। इन दोनों में भ्रष्टाचार लिखा हुआ है।
घोषणापत्र को लेकर पोस्टर वार :
BJP के इस घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस ने कार्टून पोस्टर वार किया है। जिसमें अटल विश्वास पत्र पर कांग्रेस ने कार्टून के जरिए तंज कसा है, और इस पोस्टर में मोदी की गारंटी को डस्टबिन में डालते दिखाया गया है।