होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

CONGRESS PRESIDENT ELECTION: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के 502 डेलीगेट्स में अब तक 401 वोट डले 

CONGRESS PRESIDENT ELECTION: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के 502 डेलीगेट्स में अब तक 401 वोट डले 

CONGRESS PRESIDENT ELECTION: आज मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव है जिसमें हर तरफ चुनाव का माहौल बना हुआ है जनता की नजर टिकी हुई है कि कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष बता दें कि चुनाव में 502 डेलीगेट्स बने हुए जिसमें अभी तक 401 चुनाव किए जा चुके हैं. यह करीब 22 साल बाद हो रहा जिसमें ऑल ओवर इंडिया में कांग्रेस अध्यक्ष पद का कमान कोई गैर गाँधी परिवार संभालेगा।

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ कर रही CBI, सिसोदिया दफ्तर से पहले राजघाट पहुंच बापू को किया नमन

भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक 502 डेलीगेट्स में से 401 वोट डाले जा चुके हैं। इसमें कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खडगे और शशि थरूर इस चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक, आरक्षण को लेकर बिलासपुर उच्च न्यायालय का फैसला रहेगा चर्चा का विषय

बता दें कि दो हफ्ते पहले ही मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ सार्वजनिक तौर पर यह कह चुके हैं कि मेरा वोट खडगे को जाएगा। कमलनाथ के इस बयान के बाद तय हो गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मप्र में मल्लिकार्जुन खडगे भारी रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि मप्र के 502 डेलीगेट्स में से अधिकांश वोट खडगे के पक्ष में डलेंगे। अब देखना ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का कमान कौन संभालेगा।

यह भी पढ़ें: CM BHUPESH BAGHEL: नागरिकों को दीपावली की अग्रिम बधाई देते हुए, हितग्राहियों के खाते में 1866.39 करोड़ रूपए का किया भुगतान


संबंधित समाचार