MP Congress Meeting : मध्य प्रदेश के महू में 27 जनवरी को बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय नेता पहुंचेंगे। इस दिन विशाल रैली का आयोजन किया जाना है, इसे लेकर एमपी कांग्रेस तैयारियों में जुटी हैं। पीसीसी में एक दिन पहले दिनभर बैठकों का दौर चला। बैठक में कमलनाथ को छोड़ कर सभी बड़े नेता मौजूद थे। इस बैठक में नेताओं ने अपनी-अपनी भड़ास निकाली।
भड़के अजय सिंह राहुल
संगठन में प्रभारी की नियुक्तियों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल आमने-सामने आ गए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने प्रभारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रभारी के ऊपर प्रभारी बनाए जा रहे हैं। अजय सिंह ने कहा कि जिले में प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं। एक की नियुक्ति के बाद दूसरे प्रभारी आ गए। सिंह ने एक जिलाध्यक्ष को खड़ा कर पूछा कि बताओ भैया अध्यक्ष जी, प्रभारी पर प्रभारी आ रहे या नहीं। अजय सिंह की बात पर पटवारी ने कहा जिले का प्रभारी तो एक ही रहेगा। आपको सिस्टम को ब्रेक करना है, तो संविधान में बदलाव करना पड़ेगा।
कार्यकर्ताओं में जंग लग जाएगी
सिंह ने जवाब देते हुए कहा संविधान में बदलाव हो या न हो, लेकिन जिले में एक प्रभारी हो। यह न हो कि एक आया और फिर दूसरा प्रभारी आ गया। कहा गया कि वो काम नहीं कर पा रहा था। बैठक में सिंह ने जल्दी-जल्दी हो रहे कार्यक्रमों को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी, बहुत जल्दी-जल्दी कार्यक्रम ले रहे हैं। कार्यकर्ताओं से आपको अभी बहुत काम लेना है। इसे थोड़ा धीमा करें। इस पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मैं अध्यक्ष जी के इस प्रयास से सहमत हूं। लगातार बैठकें होनी चाहिए, नहीं तो कार्यकर्ताओं में जंग लग जाएगी। हां, इतना जरूर कर सकते है कि महीने में चार कार्यक्रम हो रहे हैं, तो उसे तीन कर दें।
भाजपा में हमसे लड़ने का दम नहीं
कांग्रेस की बैठक में भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी भड़क उठे। मसूल ने कहा कि विधानसभा घेराव के दिन हमें आगे बढ़ना था, कार्यकर्ताओं में गया गलत मैसेज गया है। मसूद ने कहा कि मंच में वरिष्ठ नेता बैठे हुए हैं, उन्हें मेरी बात बुरी लग सकती है, लेकिन सभी से आग्रह है कि मेरी बातों का बुरा नहीं माने। हम अपने परिवार में बात कर रहे हैं और मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपनी बात यहां रखूं। उन्होंने कहा कि भाजपा में हमसे लड़ने का दम नहीं है। वह हमारे लोगों को तोड़कर लड़ती है। विधानसभा घेराव के दिन हमें आगे बढ़ना चाहिए था। प्रदेश भर के कार्यकर्ता निराश हुए, उनसे माफी मांगनी चाहिए।
आप हमेशा हारेंगे!
मसूद ने कहा-मुस्लिम लीग को मुसलमानों ने खत्म किया। जब भाजपा के लोग मुसलमानों को टारगेट करते हैं, तो हमारे लोग चुप हो जाते हैं। देश का माहौल जिस दिशा में ले जाया जा रहा है, उसमें हमें कड़े फैसले लेने की जरूरत है। हिंदू-मुस्लिम का माहौल बनाया जा रहा है। जब भाजपा हिंदुत्व की बात करती है और हम बीजेपी के प्लेटफॉर्म पर खेलने लगते हैं, तो आप खेलिए, लेकिन आप हमेशा हारेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी नेताओं को अनुशासन रखने की नसीहत दी है।
बैठक में ये नेता शामिल
बैठक प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी, महासचिव रण- विजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल समेत प्रदेश भर के नेता मौजूद थे।