Congress Jan Adhikar Maharally : छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. जिसे लेकर कांग्रेस आज जन अधिकार महारैली करने वाली है. जिसके लिए पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ पहुची हैं. इस महारैली में सीएम भूपेश बघेल , प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी समेत कांग्रेस तमाम नेता शामिल होंगे। रायपुर एयरपोर्ट में शैलजा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में संवैधानिक रूप से अधिकारों का हनन हो रहगा है. लोगों को अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. आज रैली के माध्यम से लोगों तक बात पहुंचाई जाएगी।
कुमारी शैलजा पहुंची रायपुर:
कांग्रेस के इस महारैली में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंची हैं. उनका एयरपोर्ट में स्वागत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कुमारी शैलजा ने कहा कि आरक्षण विधेयक विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया था. लेकिन इस पर अड़चनें पैदा की जा रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि रैली के बाद रायपुर के राजीव भवन में मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ बातचीत होगी। इसके अलावा शाम को विधायक दल की बैठक में भी विधायकों से बातचीत किया जाएगा।
latest news Videos यहां देखें: