होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

शीतकालीन सत्र में कांग्रेस करने वाली है बीजेपी को घेरने की तैयारी, भाजपा भी विपक्ष के सवालों का मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार

शीतकालीन सत्र में कांग्रेस करने वाली है बीजेपी को घेरने की तैयारी, भाजपा भी विपक्ष के सवालों का मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार

मानसी चंद्राकर// रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल चार बैठकें आयोजित की जाएंगी। 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा। लेकिन इससे पहले दोनों राजनीतिक पार्टियां सत्र को लेकर अपनी अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं, एक तरफ बीजेपी ने जहां शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नए निवास में शीतकालीन सत्र को लेकर मंत्रणा की वहीं अब 15 दिसंबर यानि रविवार को बैठक के जरिए बीजेपी को घेरने की तैयारी करने वाली है। 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारी को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे फाफाडीह चौक स्थित होटल सेलिब्रेशन में आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष सरकार को घेरने के मुद्दों पर विधायकों से चर्चा करेंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए विधायकों को रायपुर बुलाया गया है।

ये सभी कांग्रेस विधायक होंगे उपस्थित :

बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लेफ्तलॉग, संपथ कुमार, विजय जांगिड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद अकबर, अमितेश शुक्ल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उमेश पटेल, अनिल भेड़िया, मोहन मरकाम, पूर्व विधायक अरुण वोरा सहित सभी कांग्रेस विधायक उपस्थित होंगे।

बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई :

वहीं, दूसरी ओर शीतकालीन सत्र की तैयारी को लेकर बीजेपी सरकार ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक दल की बैठक में शीतकालीन सत्र के संबंध में चर्चा की। इस बैठक में विपक्ष के सवालों का प्रभावी तरीके से जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री उपस्थित थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की गई। इसके साथ ही मंत्रियों को यह जानकारी भी दी गई कि उन्हें अपने विभागों के कामों के बारे में किस तरह से जानकारी प्रस्तुत करनी है।


बैठक में शीतकालीन सत्र के लिए बनाई रणनीति:

बैठक में विधायकों और मंत्रियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि विपक्ष चाहे किसी भी मुद्दे पर सवाल उठाए, सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के जो काले कारनामे हैं, वह विपक्ष के लिए आगे बढ़ने में रुकावट डालेंगे। विपक्ष की तैयारियों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी तैयारी पहले ही पूरी तरह से विफल हो चुकी है।


संबंधित समाचार