होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Congress Meeting : 16 साल बाद दिल्ली में जिलाअध्यक्षों की बैठक, बड़ी तैयारी

Congress Meeting : 16 साल बाद दिल्ली में जिलाअध्यक्षों की बैठक, बड़ी तैयारी

Congress District Presidents Meeting : दिल्ली कांग्रेस आलाकमान ने करीब 16 साल बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की एक बड़ी बैठक बुलाई है। यह अहम बैठक दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में होगी। बैठक में मध्यप्रदेश समेत देशभर के 750 से अधिक जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। तीन दिनों तक चलने वाली इस अहम बैठक में पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

जिलाध्यक्षों का दिल्ली बुलावा

जानकारी के अनुसार कांग्रेस आलाकमान ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को भी दिल्ली बुलाया हैं। दिल्ली में जिला अध्यक्षों को पारवरफुल बनाने और आने वाले चुनावों में पार्टी को मजबूत कैसे बनाया जाए इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि 28 मार्च और 3 अप्रैल को 250 -250 जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। आने वाले चुनाव में जिला अध्यक्षों के सुझाव पर पार्टी प्रत्याशी तय करेगी। 

16 साल बाद बुलाई बैठक

दिल्ली की यह बैठक मध्यप्रदेश और कांग्रेस पार्टी के लिए अहम है। दिल्ली में 16 साल बाद जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि पार्टी आगामी चुनावों के लिए एक सशक्त रणनीति तैयार करने में जुटी है। मध्यप्रदेश सहित देशभर के 750 जिला अध्यक्षों का एक साथ एकत्र होना पार्टी के भविष्य को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम है।

दो पालियों में होगी बैठक

जिलाध्यक्षों की बैठक दो पालियों में आयोजित होगी। 28 मार्च और 3 अप्रैल को आयोजित 250-250 जिला अध्यक्षों की बैठक में, पार्टी के लिए आगामी चुनावों की रणनीति, प्रत्याशी चयन, और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि जिला अध्यक्षों के सुझावों के आधार पर पार्टी प्रत्याशियों का चयन करेगी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पार्टी हर क्षेत्र और हर स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्व दे रही है। अगर यह रणनीति सफल होती है, तो मध्यप्रदेश जैसे चुनावी राज्य में कांग्रेस को फायदा हो सकता है।


संबंधित समाचार