रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
जगदलपुर। नगर निगम में विपक्षी पार्षद महापौर सफिरा साहू के महापौर निधि में हुए भ्रष्टाचार की फाइल निकाल कर आज एक बार फीर बस्तर एसपी से शिकायत करने पहुंचे हैं। पार्षद दल के उपनेता सहित सभी पार्षद और संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दूसरा आवेदन दिया है और महापौर निधि में हुए कुछ कामो को पूरा बताते हुए लाखो रुपये निकालने का आरोप भी लगाया है।
महापौर पर लगाये भ्रष्टाचार का आरोप
बस्तर पार्षद दल के उपनेता और संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि नगर निगम में महापौर निधि में महा भ्रष्टाचार महापौर ने किया है और अपने निधि का दुरूपयोग कर लाखों रूपये का भाजपा नेताओं के साथ बंदरबांट किया गया है। पहले भी काँग्रेस संगठन ने महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिया था और आज दूसरी बार ज्ञापन देते हुए महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि महापौर सफिरा साहू ने अपने निधि से कई वार्डों में काम करना बताया था लेकिन मौके पर मुआयना करने के बाद काम नही किया गया और लाखो रुपए निकाल लिए गये। ऐसे में कांग्रेस संगठन और पार्षद दल ने मांग की है कि महापौर के खिलाफ कार्यवाही की जाए और अगर जांच नही की जाती है तो कांग्रेस जनता के बीच पहुँच कर अपनी आवाज उठायेगा।
सुशील मौर्या, अध्यक्ष जिला कांग्रेस
राजेश राय, नेता प्रतिपक्ष निगम