रिपोर्टर - आकाश सिंह पवार
पेंड्रा। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में राज्य सरकार के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य चल रहा है। इस दौरान किसी भी प्रकार से धान की अवैध परिवहन, भंडारण, बिक्री आदि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देश पर राजस्व, खाद्य, पुलिस एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को मरवाही विकासखंड के ग्राम दरमोहली में सत्यवीर सिंह गौतम के घर पर अवैध रूप से भंडारित लगभग 105 क्विंटल (262 बोरी) धान जप्त किया गया है। जप्ती प्रकरण में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।