होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHIND NEWS: बड़ी खबर ! कलेक्टर ने एक साथ 8 पटवारियों को किया सस्पेंड, इस वजह से लिया एक्शन, जानें पूरा मामला

BHIND NEWS: बड़ी खबर ! कलेक्टर ने एक साथ 8 पटवारियों को किया सस्पेंड, इस वजह से लिया एक्शन, जानें पूरा मामला

भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक दो नहीं बल्कि एक साथ 8 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई की। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से सीएम हेल्पलाइन में सिकायतों की पेंडेंसी बढ़ती जा रही थी। कार्रवाई नहीं करने पर कलेक्टर द्वारा यह एक्शन लिया गया। 

भिंड, रौन, मिहोना और लहार तहसील में कलेक्टर ने की कार्रवाई 

दरअसल, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव बीते रविवार को भिंड, रौन, मिहोना और लहार तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने राजस्व अधिकारियों से पेंडेंसी की जानकारी मांगी। ऐसे में जिन पटवारियों की शिकायतों की पेंडेंसी ज्यादा थी। कलेक्टर ने उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए यह एक्शन लिया। 

इन्हे किया निलंबित 

कलेक्टर ने भिंड के हल्का नुन्हाटा की पटवारी रेखा श्रीवास्तव, परसोना पटवारी अजीत यादव,बुजुर्ग में पदस्थ पटवारी वेताल सिंह, हल्का जलालपुरा पटवारी उमाशंकर नरवरिया, हल्का दवोंह पर पदस्थ मनोज जाटव, तहसील मिहोना के पटवारी श्रीकृष्ण कुमार हल्का मच्छंड, मुन्नालाल बाथम हल्का अचलपुरा और नवल दत्त थापक हल्का रहावली उवारी को सस्पेंड किया है।
 

 


संबंधित समाचार