होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

JABALPUR NEWS:3 लाख रूपए के चलते SDM को नौकरी से धोना पड़ा हाथ, कलेक्टर ने की कार्रवाई, जानें पूरा मामला

JABALPUR NEWS:3 लाख रूपए के चलते SDM को नौकरी से धोना पड़ा हाथ, कलेक्टर ने की कार्रवाई, जानें पूरा मामला

जबलपुर : मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी करने के चलते कलेक्टर ने एसडीएम को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। SDM ने फरयादी से धान भंडारण के मामले को रफा दफा करने के चलते 3 लाख रूपए रिश्वत की मांगी थी। जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त में कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त ने बीती देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

मामला ब्लॉक शाहपुरा भीटोनी के खमदेही का है

दरअसल मामला ब्लॉक शाहपुरा भीटोनी के खमदेही का है। पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त ने घेराबंदी करते हुए एसडीएम के ड्राइवर को तीन लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बीते कुछ समय पहले तहसीलदार की जांच में अवैध तरीके से धान का भंडारण पाया गया था। तहसीलदार की जांच के बाद मामला शहपुरा एसडीएम (SDM) नदीमा शीरी के पास भेजा गया था। बताया जाता है कि एसडीएम ने अपने ड्राइवर के जरिए रिश्वत मांगी थी। जिसे 3 लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लोकयुक्त ने आरोपी ड्राइवर पर भी कार्रवाई करते उसे निलंबित कर दिया। 
 


संबंधित समाचार