भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में पारा 10 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया। आगामी दिनों में तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है। जिसको देखते हुए भोपाल और इंदौर के कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। अब से स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से होगा। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
स्कूल सुबह 9 बजे के बाद होगा शुरू
यह आदेश पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के लिए जारी किए गए है। जिसमे सरकारी, गैर-सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों भी शामिल है। इस दौरान अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसक उपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदेश को लेकर इंदौर के प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि शीतलहर चल रही है। ऐसी स्थिति में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया।
15 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना
मध्य प्रदेश में आने वाले 15 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के 16 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। वर्त्तमान में पश्चिम-उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव बना हुआ है, जिससे हवा की रफ्तार तेज हैं, यही वजह है कि मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। अगले महीने तक प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी रहेगा।