CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की सर्दी से कोई राहत नहीं मिली है। इस बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही और बिलासपुर में मंगलवार को सबसे अधिक ठंडा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां का न्यूनतम तापमान लगभग 6.6 डिग्री दर्ज किया है। वहीं अगर सबसे ज्यादा 30.5 डिग्री तापमानगया। वहीं दंतेवाड़ा में दिन का तापमान दिन का सबसे ज्यादा 30.5 डिग्री दंतेवाड़ा में दर्ज किए गए हैं।
उत्तरी हिस्से में छाए रहेगा कोहरा :
लेकिन अभी तक कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। ऐसे में मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्दी से अगले 12 घंटे में कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है। बता दें रात का टेम्प्रेचर अगले चार दिनों तक 2-3 डिग्री तक धीरे-धीरे बढ़ेगा। जिससे रात के समय ठंड से मामूली से राहत मिलने के आसार हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में एक-दो स्थानों पर कोहरा छाए रहेंगे।
यहां तापमान रहा सबसे कम :
प्रदेश में इन स्थानों पर जनवरी में सबसे अधिक ठंड पड़ रही है। जिसमें से अम्बिकापुर (7.2) गौरेला पेड्रा मरवाही (6.6) और पेंडा रोड न्यूनतम तापमान सबसे कम (6.6) दर्ज किया है। हालांकि लोगों को इन जिलों में दिन में सर्दी से राहत थोड़ी मिली है। आईएमडी के मुताबिक अभी कुछ दिन इन जिलों में सर्दी से राहत नहीं मिलेगी।
राजधानी में नहीं मिली ठंड से राहत :
ऐसे में आगरा हम राजधानी के मौसम की बात करें तो यहां पर कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है। बतादें कि मंगलवार की रात तुलना में यहां पर सोमवार को ठंडी रही है। रात का टेम्प्रेचर सोमवार को 17.1 डिग्री रहा है हालांकि मंगलवार की रात को तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं रायपुर के अधिकतम तापमान में अभी कोई ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है। जिसके चलते अधिकतम तापमान सोमवार को 27.6 डिग्री तो मंगलवार को तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया है। बताया जा रहा है बुधवार को राजधानी में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री साथ ही अधिकतम तामपान 28 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।