Zomato: Food Delivery के लिए देश भर में प्रसिद्ध Zomato में तीसरी बार हाई-प्रोफाइल इस्तीफा का मामला सामने आया है. Zomato के Co-Founder मोहित गुप्ता ने अपनी 5 सालों की सेवाएं देने के बाद इस्तीफा दे दिया है।
मोहित गुप्ता मई 2020 में Zomato के सह-संस्थापक बने थे, ने अपने इस्तिफेनामा में लिखा कि मैं Zomato से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं, अन्य मौके तलाश रहा हूं, पिछले कुछ वर्षों में मैंने दीपिंदर गोयल को और अधिक परिपक्व और आत्मविश्वासी लीडर बनते हुए देखा है जो अब आप सभी के साथ व्यवसाय को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने में पूरी तरह सक्षम हैं।
Zomato में तीसरी बार हाई-प्रोफाइल इस्तीफा में राहुल गंजू जिनका 5 साल का कार्यकाल पूरा हो गया, Zomato के Vice President सिद्धार्थ झावर ने भी अपने जाने की बात कही है.
READ MORE: NEW DELHI में गूंजेगी छत्तीसगढ़ की पंथी, सुआ, कर्मा नृत्यों की धूम और मांदर की थाप, रहेगा गरिमामय पल