CMO Mukesh Bhanwar : नलखेड़ा नगर परिषद के मुख्य नपा अधिकारी मुकेश भंवर (28 वर्ष) का दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। नलखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएमओ मुकेश भंवर की कार्यशैली और लगनता से सभी प्रभावित थे। वे युवा होने के साथ ही काफी अनुभवी थे। अवकाश के चलते शुक्रवार शाम वे अपने पैतृक गांव बिरमावल जिला रतलाम गए हुए थे। जहां दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया। भंवर की सीएमओ के रूप में पहली पोस्टिंग नलखेड़ा नगर परिषद में ही हुई थी।
मुकेश भंवर का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक गांव बिरमावल में किया गया। अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए परिषद के सभी पाषर्दगण एवं परिषद कर्मचारी तथा जिले की अन्य नगर पालिका एवं नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों ने भाग लेकर भंवर को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर के मुख्य कार्यक्रम में नगर परिषद नलखेड़ा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुकेश भंवर को जनकल्याणकारी योजनाओं और पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर राघवेंद्रसिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, आगर विधायक मधु गहलोत और भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया था।