रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन हैं। वहीं इस बीच सीएम साय आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे। जहां पर विकसित छत्तीसगढ़ समेत अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे। साथ ही सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। बतादें कि इससे पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम ने नई पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति के सन्दर्भ में गृह मंत्री को जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि बस्तर में नक्सलवाद समाप्ति की ओर है।
इन विषयों पर की चर्चा :
सरकार की सख्त नीतियों और सुरक्षा बलों की प्रभावी रणनीति के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति लौट रही है। बैठक में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने बस्तर के विकास को तेज करने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा की । जानकारी के मुताबिक इसके अलावा दिल्ली दौरे में वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते है। 24 मार्च को उनका रायपुर आना संभव हैं। बतादें कि इस दिन राष्ट्रपति का भी रायपुर आगमन हो रहा है। इस मुलाकात के बाद यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कब आना होगा। संभावना है कि उनका रायपुर आना टल सकता है।
प्रधानमंत्री के आगमन पर चर्चा :
पीएम 30 मार्च को बिलासपुर आने वाले हैं। इसी दौरे को लेकर पीएम के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा होगी। जिसे लेकर साय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होगी। वहीं दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने निगम, मंडल में नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा, इंतजार करें जल्द होगा।