होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आचार्यश्री विद्यासागर की समाधि स्थल पर पहुंचे सीएम साय, बोले- 'महाराज ने अपना देश त्याग कर समाधि ली थी'

आचार्यश्री विद्यासागर की समाधि स्थल पर पहुंचे सीएम साय, बोले- 'महाराज ने अपना देश त्याग कर समाधि ली थी'

राजा शर्मा//डोंगरगढ़  :- राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ स्थित जैन तीर्थ चंद्र गिरी में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की समाधि के एक वर्ष पूर्ण होने पर समाधि स्मृति महोत्सव का आगाज आज 1 फरवरी को किया गया जिसमें आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी शिरकत की

बच्चों को प्रोत्साहित कर मनोबल बढ़ाया:

सीएम विष्णु देव ने जहां आचार्य श्री की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जैन समाज के लोगों के बीच आचार्य श्री को याद किया , सीएम साय ने जैन समाज के द्वारा संचालित स्कूल प्रतिभास्थली पहुंचकर स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। 

देश के कोने-कोने से पहुंचे संतों से भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ:

मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने अपना देश त्याग कर समाधि लिया था। जिसे जैन समाज महोत्सव के रूप में मना रहा है । आज समाधि स्थल पहुंचकर आचार्य श्री का आशीर्वाद लिया साथ ही देश के कोने-कोने से पहुंचे जैन संतों से भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।

बजट को लेकर सीएम ने कहा : 

केंद्रीय बजट को लेकर भी सीएम विष्णु देव ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया गया जो पूरे देश के लोगों के सपने साकार करने वाला यह बजट है विशेष कर आयकर में जो छूट दी गई है अब 12लाख तक छूट दी गई है जिससे प्रथम क्लास में लोगों को राहत मिलेगा।


संबंधित समाचार