रायपुर। प्रदेश के राजधानी स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में 76 वें NCC सेलिब्रेशन डे कार्यक्रम का आज आयोजित की गई है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय भी शामिल हुएइस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया साथ ही NCC परेड की भी सलामी ली है.
परेड देखना बेहद सुखद अनुभव : सीएम साय
इस बीच सीएम ने NCC के 76वें सेलिब्रेशन डे की बधाई देते हुए कहा कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेटों को परेड करते हुए देखना बड़ा ही सुखद होता है. NCC परेड देखना बेहद सुखद अनुभव है, NCC युवाओं के चरित्र निर्माण करता है. हमारे कैडेट भारत के विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेटों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जब तिरंगे को सलामी देते हैं, तो हर छत्तीसगढ़िया गर्व से भर जाता है.
NCC कैडेट को दिया जाता है प्रशिक्षण :
इसके साथ ही साय ने आगे कहा कि, अग्निवीरों के लिए नई औद्योगिक नीति में एक विशेष प्रावधान किए गए हैं. NCC कैडेट को हवाई उड़ान का प्रशिक्षण और अनुभव दिया जाता है. जिसके तहत जगदलपुर बिलासपुर में भी हवाई पट्टियां बनी हैं, कैडेट को वहां भी प्रशिक्षण दिया जा सकता है.