होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

CM Rise School Bhopal : टीचर पर लगाए मारपीट के साथ छेड़छाड़ के आरोप

CM Rise School Bhopal : टीचर पर लगाए मारपीट के साथ छेड़छाड़ के आरोप

भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ी के रशीदिया सीएम राइज स्कूल में गुरुवार सुबह तब अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। परिजन ने यहां पदस्थ एक शिक्षक पर बच्चों से मारपीट का आरोप लगाया है, जबकि कुछका कहना है कि उनके बच्चों के साथ टीचर अश्लील हरकतें करता है। हंगामा बढ़ते देख स्कूल के प्रिंसीपल को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस पहुंची तो हंगामा और बढ़ गया। 

टीचर को पुलिस ले जाने लगी, तभी एक अभिभावक ने टीचर पर चप्पल से मारपीट का प्रयास भी किया। पुलिस ने अभिभावकों से पूछताछ की और कुछ बच्चों की भी काउंसलिंग की। कुछ ने अश्लील बातें करने का आरोप लगाया, जबकि कुछ ने बच्चों के साथ बेवजह मारपीट के आरोप लगाए हैं। पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि काउंसलिंग में अश्लील हरकत और छेड़छाड़ जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

टीचर और एक बच्ची की मां का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में शिक्षक ने मां को बताया कि आपकी बच्ची स्कूल में एक पेन लेकर पहुंची थी। पेन में ऊपर छुरी लगी हुई थी। उक्त पेन को बच्चियां एक-दूसरे की तरफ फेंक रही थी। उन्होंने बच्ची से पेन के बारे में पूछा और कहा कि छुरी वाला पैन क्यों लेकर आई हो। उक्त पेन टीचर ने अपने पास रख लिया था। 

बच्चों ने लगाए हैं मारपीट के आरोप

बच्चों के बयान लिए जा रहे है अभी तक किसी भी बच्चे ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों का आरोप टीचर पर नहीं लगाया है। बच्चों को सजा देने और सजा में घुटने समेत मारपीट के आरोप लगाए हैं। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 
आशुतोश उपाध्याय, थाना प्रभारी, जहांगीराबाद 

पुलिस जांच कर रही है, हमने वरिष्ठ अफसरों को अवगत करा दिया है...

कुछ अभिभावक हमारे पास  शिकायत लेकर आए थे। मामले में पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ ही हमने मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। 
केडी श्रीवास्तव, प्रिसिंपल, सीएम राइज स्कूल बरखेड़ी


संबंधित समाचार