Akshaya Patra Foundation : राजधानी भोपाल के सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन सप्लाई करने वाले अक्षय पात्र फाउंडेशन ने आज एक करोड़वीं थाली परोसी। मुख्यमंत्री मोहन यादव एक करोड़वीं थाली परोसने के साक्षी बने। सीएम डॉ. यादव आज सुबह भोपाल के बावड़िया कलां स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन के बेस किचन पहुंचे, जहां दाल और सब्जी बनाने में सहयोग किया।
सीएम ने किचन का निरीक्षण कर देखा कि किस तरह से उच्च तकनीक मशीनों से शाकाहारी पौष्टिक भोजन छात्रों के लिए तैयार किया जाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां छात्रों को भोजन भी परोसा। उल्लेखनीय है कि यह फाउंडेशन भोपाल की 645 विद्यालयों में 38 वाहनों के द्वारा इस बेस किचन में तैयार मध्याह्न भोजन पहुंचाया जाता है। यहां कुछ ही घंटों में एक लाख 20 हजार रोटियां और 30 हजार पूड़ियों के साथ अन्य खाद्य सामग्री भी तैयार होती है।