होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS: CM मोहन ने PARTH स्कीम की शुरुआत, अब युवाओं को मिलेगी सेना और पुलिसभर्ती की खास ट्रेनिंग

BHOPAL NEWS: CM मोहन ने PARTH स्कीम की शुरुआत, अब युवाओं को मिलेगी सेना और पुलिसभर्ती की खास ट्रेनिंग

भोपाल : मध्यप्रदेश के युवाओं के भविष्य को सवारने के लिए सीएम मोहन लगातार तरह तरह के प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम मोहन ने PARTH योजना का शुभारंभ किया। जहां युवाओं को सेना, पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिसभर्ती की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में युवाओं को न सिर्फ फिजिकल ट्रेनिंग मिलेगी बल्कि उन्हें लिखित परीक्षा के लिए भी तैयारी किया जायेगा। सीएम मोहन ने इस स्कीम का आरंभ टीटी नगर स्टेडियम में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन अवसर पर किया। 

CM मोहन ने भी MPYP Portal किया लांच 

इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश के सभी युवाओं को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने के लिए एमपीवायपी पोर्टल (MPYP Portal)  तैयार किया जा रहा है. इसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है. यह प्लेटफार्म प्रदेश के सभी युवाओं के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां युवा अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे। 

क्या है पार्थ योजना? (What is PARTH Yojana)

खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने इस योजना के बारे में बताया कि प्रदेश के देशभक्त एवं उर्जावान युवाओं को पुलिस एवं आर्मी में रोजगार तथा देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये पार्थ (PARTH Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना तैयार की गई है. इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये भर्ती पूर्व शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षण योजना संभाग स्तर पर संचालित की जायेगी.


संबंधित समाचार