Ladli Behna 19th Installment:भोपाल : लाड़ली बहनों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। सीएम मोहन ने सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की 19वीं क़िस्त आज जारी कर दी है। सीएम मोहन ने 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में कुल 1572 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। यह राशि हर माह की 10 तारीख को जारी कर दी जाती थी। लेकिन इस महीने जन-कल्याण पर्व और गीता जयंती के अवसर पर राशि दी गई।
भोपाल के लाल परेड मैदान से जारी की राशि
सीएम मोहन ने यह राशि भोपाल के लाल परेड मैदान से जारी की। हर बार की तरह इस बार भी 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये के हिसाब से 1572 करोड़ ट्रांसफर किए। बता दें कि पिछली बार योजना की 18वीं क़िस्त इंदौर से जारी की गई थी। इस योजना की शुरुआत शिवराज सरकार द्वारा मई 2023 में की गई थी। जहां पहले बहनों को 1000 रुपए दिए जाते है, राशि में बढ़ोतरी होने के बाद बहनों को 1250 रुपए महीना देने लगे। इस हिसाब से 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों को हर साल 15,000 रुपये दिए जाते है।
हर माह दी जाती है 1250 रुपये की आर्थिक सहायता
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल से 'जनकल्याण पर्व' और 'मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान' का शुभारंभ, 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों एवं 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को राशि का अंतरण तथा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया है। बहनों का सशक्ति करना ही मध्य प्रदेश सरकार का प्रण है। इसी के चलते बहनों को हर माह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।