मुरैना : मुरैना ब्लास्ट केस में 4 लोगों की मौत पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी की। साथ ही घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर लिखा कि मुरैना जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत राठौर कॉलोनी में कल देर रात एक मकान में अचानक विस्फोट की घटना से आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त होने से 4 लोगों की असामयिक मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की दुखद खबर प्राप्त हुई है। मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है।
जिला प्रशासन को निर्देश किया जारी
इसके साथ ही सीएम ने आगे लिखा कि प्रशासन की तत्परता से घायलों को ग्वालियर रेफर कर शीघ्र उपचार मिलने से अब सभी पूर्णतः स्वस्थ है। इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मूल कारणों का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित भी किया है, मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए है।
घटना की शीघ्र जांच करने के निर्देश किए जारी
इसके साथ ही घटनास्थल का जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से घटना की जानकारी प्राप्त की और कहा कि घटना की शीघ्र की जाए जांच एवं परिवारों को आज शाम तक मुआवजा की राशि मुहैया करने को लेकर कहा, वहीं उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों विदेश दौरे पर है इसीलिए थोड़ी सा देरी हुई है परंतु आज शाम तक मुआवजा राशि पहुंचा दी जाएगी