होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

INDORE NEWS : CM मोहन ने पहली बार किया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को दी मंगलकामनाएं, इंदौर की तारीफ

INDORE NEWS : CM मोहन ने पहली बार किया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को दी मंगलकामनाएं, इंदौर की तारीफ

भोपाल : देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर पीएम मोदी ने जहां दिल्ली के लाल किले में ध्वजारोहण किया। तो वही मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में तिरंगा फहराया। इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की मंगलकामनाएं भी दी। इसके साथ ही सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए सरकार की प्रमुख योजनाओं और पहलों की जानकारी भी साझा की। 

CM ने जनहित, जनकल्याण और विकास कार्यों की दी जानकारी 

गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मोहनी यादव ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न जनहित, जनकल्याण और विकास कार्यों की बात अपने संबोधन में करते हुए इंदौर की तारीफ भी की। सीएम ने कहा कि मैने पहली बार गणतंत्र दिवस पर इंदौर में झंडा वंदन किया है। इंदौर के गौरवशाली इतिहास है। इसके साथ ही सीएम मोहन ने केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में पांच पद्मश्री दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी किया। 

संबोधन के प्रमुख बिंदु

  • केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजनाओं से मध्यप्रदेश के कई जिलों में सिंचाई और पेयजल की सुविधा।
  • युवाओं के लिए 2.5 लाख सरकारी नौकरियों की योजना और खेल स्टेडियमों का निर्माण।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 44 लाख से अधिक परिवारों को पक्के मकान मिल गए हैं।
  • जनजातीय गांवों में शत प्रतिशत सेचुरेशन अभियान शुरू किया गया है।
  • किसानों को 600 करोड़ रुपये के अल्पकालीन ऋण की सुविधा, सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद, और कृषि क्षेत्र में सुधार।
  • दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए निवेश और योजना बनायी जा रही है।
  • महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए योजनाएं जैसे महिला आरक्षण, लाड़ली बहना योजना और उद्यमिता को बढ़ावा।
  • उद्योग और रोजगार वर्ष घोषित करते हुए प्रदेश में नए औद्योगिक पार्क और निवेश की योजनाएं बनाई जा रही हैं।

संबंधित समाचार