भोपाल : मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों को पकड़ने के लिए जहां एक तरफ लोकायुक्त पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। तो वही दूसरी तरफ सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों पर लगाम लगाने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। जहां फरयादी की एक शिकायत पर पुलिस आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी। इतना ही नही रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारी के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति की सूचना भी गुप्त रखी जाएगी।
मोनिटरिंग के लिए विशेष टीम गठित
रिश्वतखोरों के धरपकड़ के लिए लोकायुक्त मुख्यालय ने हेल्प लाइन नंबर 0755-2540889 और 9407293446 भी जारी किया है। इसके साथ ही हेल्पलाइन की मोनिटरिंग के लिए विशेष टीम बनाई गई है। जहां पर कार्यरत लोग फरयादी की शिकायतों को सुनेगे और उचित मार्गदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं लोकायुक्त ने सरकारी दफ्तर के बाहर नम्बरों का पेम्पलेट भी लगा रहे है। ताकि बड़ी संख्या में रिश्वतखोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने दी जानकारी
बता दें कि यह पहली बार है जब मप्र लोकायुक्त पुलिस ने भी अपने नंबर इस तरह से सार्वजनिक किए हैं। डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने जानकारी दी है कि रिश्वत मांगने वालों की सूचना अब घर बैठे 0755-2540889 और 9407293446 पर भी दी जा सकती है।सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
शिकायतों की जोन स्तर पर मॉनिटरिंग
लोकायुक्त पुलिस के हेल्पलाइन नंबर से मिली शिकायतों की मॉनिटरिंग भी कई स्तर पर होगी। सभी जोन के लोकायुक्त एसपी भी इस पर नजर रखेंगे। साथ ही रिश्वत में ली गई राशि तुरंत वापस दिलाई जाएगी।