होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Know Your Army: सीएम ने किया हथियारों के प्रदर्शनी का निरीक्षण, जवानों के साहसिक कारनामे शुरू

Know Your Army: सीएम ने किया हथियारों के प्रदर्शनी का निरीक्षण, जवानों के साहसिक कारनामे शुरू

रायपुर: राजधानी के साइंस कालेज मैदान में आज, शनिवार से सशस्त्र सैन्य समारोह का शुभारंभ हो गया है। पांच व छह अक्टूबर का आयोजित इस आयोजन में अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई है । वहीं सेना के जांबाज सिपाही पैरा जंपिंग, मोटरसाइकिल स्टंट और घुड़सवारी में करतब दिखा रहे हैं।

आयाेजन से पहले सैनिकों ने इसके लिए शुक्रवार को जमकर पूर्वाभ्यास किया। वहीं दौरान शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विजय शर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह समेत बीजेपी के कई मंत्री शिरकत करने पहुंचें, और सभी अलग-अलग हथियारों प्रदर्शनी का निरीक्षण कर रहें हैं, प्रदर्शनी का निरीक्षण कर रहें.

भव्य सहस्त्र सैन्य समारोह में बाइक राइडिंग की करतब शुरू हो गई है, सेना के जवान करतब दिखा रहे है , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टीसीएम विजय शर्मा सहित मंत्री विधायक करतब देख रहे है , बड़ी संख्या लोग शामिल हुए है.

सीएम विष्णुदेव साय मुख्य मंच पर पहुंचे, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री के साथ आर्मी के अधिकारी भी साथ में मौजूद है. सैन्य बैंड के द्वारा ग्रेनीडियर्स और सिग्नल रेजिमेंट के जवान द्वारा मधुर देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी जा रही है. 

इस आयोजन में लगभग 500 जवान सैन्य बलों का रणनीतिक कौशल दिखाएंगे। भीष्म टैंक,  950 गोलियां दागनी वाली राइफल और 50 से ज्यादा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। भारतीय सेना खुखरी डांस दिखाएगी और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा है। दंतेवाड़ा के बच्चे सेना के साथ घुड़सवारी करेंगे। बड़ी संख्या में दर्शक साइंस कॉलेज मैदान पहुंच चुके हैं। 


संबंधित समाचार