होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छत्तीसगढ़ आएंगे भीम आर्मी चीफ आजाद, सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में इस दिन होगा सीएम हॉउस का घेराव 

छत्तीसगढ़ आएंगे भीम आर्मी चीफ आजाद, सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में इस दिन होगा सीएम हॉउस का घेराव 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए बलौदाबाजार हिंसा को करीब 8 महीने बीत चुके हैं लेकिन यह आगजनी प्रदेश की सियासत में अब तक नासूर बना हुआ है। 10 जून 2024 को हुए इस हिंसा में पुलिस ने सैंकड़ों लोगों से अधिक को आरोपी बनाया था और सतनामी समाज के कई लोगों और पदाधिकारियों को जेल भेजा गया। 

20 फरवरी को आएंगे छत्तीसगढ़ 

अब इस मामले में भीम आर्मी की एंट्री हो गई है और जल्द ही भीम आर्मी बड़े स्तर पर सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए रिहाई की मांग करने वाली है।  जानकारी के अनुसार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं।  इसके साथ ही देशभर से भीम आर्मी कार्यकर्त्ता छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार मामले में सीएम हॉउस का घेराव करेंगे।  

प्रदेश युवा अध्यक्ष मोहन बंजारे हुए रिहा 

आपको बता दें कि सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी के बाद इससे पहले भी चंद्रशेखर आजाद रायपुर पहुंचकर समाज के लोगों के साथ मिल चुके हैं और अब फिर छत्तीसगढ़ में सीएम हॉउस घेराव में शामिल होने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही इसी मामले से जुड़े सतनामी समाज प्रदेश युवा अध्यक्ष मोहन बंजारे जो की लगभग 6 महीने से जेल में बंद थे, वे रिहा हुए हैं लेकिन अब तक कई आरोपी जिनमे सतनामी समाज के लोग शामिल हैं, अभी तक जेल में ही हैं।  

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी जेल में 

इस मामले से जुड़े कांग्रेस के भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव को भी सभा के दौरान हिंसक भाषण देने और भीड़ को उकसाने के आरोप में तमाम ड्रामे के बाद भिलाई से पुलिस ने दल बल के साथ गिरफ्तारी की थी।  गिरफ्तारी के बाद विधायक देवेंद्र यादव अब तक जेल में ही हैं। प्रदेश कांग्रेस द्वारा कई बार इस गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाने के बाद भी अब तक विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट द्वारा बेल नहीं मिल पाई है।  अब देखना यह होगा कि इस मामले में भीम आर्मी की एंटी होने से प्रदेश की सियासत में कितना उफान आता है। 


संबंधित समाचार