रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कल (मंगलवार) 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा। 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत समेत कुल 173 नगरीय निकायों में मतदाता, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे। वोटिंग सुबह 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 11 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा की गई है।
इतने उम्मीदवार मैदान पर;
कल छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत समेत कुल 173 नगरीय निकायों में मतदान होगा. नगरीय निकाय चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य की 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। नगर पालिकाओं में 22 लाख 525 पुरुष और 22 लाख 73 हजार 232 महिला वोटर हैं। वहीं, पंचायत चुनाव में 78 लाख 20 हजार 202 पुरुष और 79 लाख 92 हजार 184 महिला मतदाता वोट डालेंगे।
EVM से ऐसे डालें वोट :
मतदान केंद्र पर मोबाइल, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना निषेध रहेगा। EVM मशीन में महापौर के नाम पर सफेद पट्टी और पार्षद उम्मीदवारों के नाम पर गुलाबी पट्टी दिखाई देगी। महापौर या अध्यक्ष पद के लिए मतदाता सफेद पट्टी में अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने बटन दबाकर वोट डाल सकेंगे। इसी प्रकार, गुलाबी पट्टी में पार्षद पद के लिए मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने बटन दबाकर वोट करेंगे। मतदान के बाद, इसकी पुष्टि के लिए एक हल्की बीप आवाज आएगी।
ये डाक्यूमेंट्स दिखा कर डाल सकते हैं वोट ;
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र, बैंक / डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र (PAN CARD), आधार कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केन्द्रीय अथवा छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा Online जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है।
किन नगर निगम में चुनाव होंगे:
राज्य के 10 नगर निगमों में चुनाव होंगे, जिनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा, 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव आयोजित किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्यों के 433 पदों पर चुनाव होंगे, जबकि जनपद पंचायत में 2973 पदों के लिए वोटिंग होगी। ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 11,672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर मतदान होगा।