होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Z security : भारत सरकार ने बढ़ाई केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा, अब CRPF के इतने कमांडो देंगे सिक्योरिटी, जानें मामला

Z security : भारत सरकार ने बढ़ाई केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा, अब CRPF के इतने कमांडो देंगे सिक्योरिटी, जानें मामला

Chirag Paswan got Z category security: भोपाल : भरता सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ने का फैसला लिया है। जिसके तहत अब से चिराग को Z कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जाएगी। पहले चिराग को  SSB की सुरक्षा दी जाती थी। लेकिन अब CRPF के कमांडो सुरक्षा मुहैया करवाएंगे। बता दें कि अब से चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे। 

33 जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात 

दरअसल, ये बदलाव IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद किया गया है। गृह मंत्रालय ने यह फैसला उनके पिता, दिवंगत रामविलास पासवान की मूर्ति तोड़े जाने के दो दिन बाद लिया है। पहले केंद्रीय केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सिक्योरिटी  में 23 जवान तैनात थे वही अब 33 जवान तैनात रहेंगे । 

सुरक्षा में तैनात रहेंगे 33 गार्ड

चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे। इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहेंगे। इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे। चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय हालिया घटनाओं के आधार पर लिया गया है।

वीवीआईपी सिक्योरिटी

दरअसल, भारत सरकार वीवीआईपी व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न श्रेणियों का निर्धारण करती है. गृह मंत्रालय ने सिक्योरिटी को पांच श्रेणियों में बांटा है जिसमें  X, Y, Y Plus, Z, और Z प्लस कैटेगरी शामिल है. इन श्रेणियों के अलावा, विशेष सुरक्षा समूह (SPG) केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए नियुक्त होता है। 


संबंधित समाचार