होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

China changed the names of places in AP: चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों का नाम बदला, भड़का विदेश मंत्रालय 

China changed the names of places in AP: चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों का नाम बदला, भड़का विदेश मंत्रालय 

China changed the names of places in AP: अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करने के लिए चीन समय-समय पर नाकाम कोशिश करता रहता है. एक बार फिर चीन ने अरुणाचल से जुड़ी जगहों का नाम अपने नक्शे में बदला है. इस पर अब विदेश मंत्रालय का बयान सामने आए हैं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह की कोशिश की है हम इसे सिरे से खारिज करते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न कम है उन्होंने कहा कि आविष्कार किए गए नमो को सौंपने का प्रयास इस वास्तविकता को नहीं बदलेगा.

 China changed the names of places in AP: दरअसल, चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने 1 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के लिए 11 जगहों की मानकीकृत नाम जारी किए जिसे स्टेट काउंसिल चीन की कैबिनेट की जारी भौगोलिक नाम ओपन नियमों के अनुसार तिब्बत का दक्षिणी भाग जंगनान बताता है इस लिस्ट में 2 रिहायशी इलाके 5 पर्वत चोटियां दो नदियां और दो अन्य इलाके शामिल हैं लिस्ट के साथ में भी जारी किया गया है.

 6 साल में तीसरी बार बदले नाम:
 China changed the names of places in AP: ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीन इन जगहों के नाम बदलने आप मान्यता देने का फैसला किया है उसमें अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के पास एक जगह भी शामिल है बीते 6 सालों में यह तीसरी बार है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश की जगहों के नाम बदले हैं चीन अरुणाचल प्रदेश के इस हिस्से को जंगनान प्रांत बताता है इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भारत सरकार ने कहा था कि उसने टीम की तरफ से अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम 'अपने भाषा में' बदलने का प्रयास करने की रिपोर्ट देखी है.

Read More: एक्सीडेंट के बाद पहली बार स्टेडियम में नजर आयेंगे ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स को करेंगे सपोर्ट

Watch Latest News Videos: 


 
 


संबंधित समाचार