China and Indian Army dispute: सीमा पर चीन और भारतीय सेना के बीच लगातार चल रहे विवाद के बीच चीन बॉर्डर पर लगे चाइनीज सीसीटीवी कैमरे वाले मामले पर अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग का प्रतिक्रिया सामने आया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध करते हुए कहा है कि चीनी क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश देने का अनुरोध करें. विधायक के इस अनुरोध के बाद लोगों द्वारा कैमरों के खिलाफ शिक्षित करने के लिए एक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
Wrote a letter to Hon’ble PM Sh. @narendramodi Ji to ban installation of Chinese CCTV systems in Indian Govt offices. These installed CCTVs in use across India can be used as “eyes and ears of Beijing #CCPChina”. @AshishSinghLIVE @gauravcsawant @Geeta_Mohan @IndiaToday pic.twitter.com/lg1rD9Itow
— Ninong Ering 🇮🇳 (@ninong_erring) March 5, 2023
read more: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी खबर, गोली चलाने वाला शूटर उस्मान पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
सीसीटीवी 2 मिलियन से अधिक लगाए गए:
इस मामले में अरुणाचल प्रदेश विधायक निनॉन्ग एरिंग ने पत्र लिख कर कहा है कि हमारे वर्तमान स्थिति में चीन ने न केवल हमारे LACS पर बल्कि भारत के आईटी बुनियादी ढांचे पर भी हमला करके बार-बार दुश्मनी दिखाई है, अब इस पर प्रधानमंत्री मोदी को इस उभरते चीनी खतरे को रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए. रिपोर्ट में चीनी हैकरों से एक स्पष्ट साइबर-जासूसी अभियान का दावा किया गया था.
Watch Latest News Video: